#चीन अपनी गर्दन पर मूव लगाते हुऐ गाली पे गाली बके जा रहा है ।
#नेपाल अपना कच्छा पकडे फुदक रहा है ।
#पाकिस्तान खिडकी से झांकर देख रहा है और उसको लग रहा है कि #भारत पिटेगा ।
उधर #भूटान कह रहा है कि #भारत दोनों को मारेगा । #बंग्लादेश और #श्रीलंका कंफ्यूज है कि अम्मा ये हो क्या रहा है ?
#अमरीका अपनी छत पर खडा रायफल की नाल साफ कर रहा है।
चबूतरे पर कुर्सी डाले बैठा #रूस भी देख तो ईधर ही रहा पर अभी हुक्का पी रहा है।
उधर नीम के पेड के नीचे #जापान , #ताईवान, #हाँगकाँग, #आस्ट्रेलिया, #ब्रिटेन सारे पडोसी दारू पीये तमंचे लिए खडे हैं ।
तुम्हें क्या लग रहा है , क्या होगा ?
मुझे तो लगता है भैंसों की लडाई में घास जरूर उखड़ती है ।
देख लेना बाद मे पिटेगा पाकिस्तान ही ! ! !
😆😆😆😆😝😝😝
0 Comments