हिरण की रफ्तार लगभ 90km प्रति घंटा और शेर की 55km प्रति घंटा होती हैं बावजूद इसके अक्सर शेर हिरण का शिकार कर लेता है

आखिर क्यों ??????

 *क्योंकि ........* 
 *हिरण को यकीन होता हैं कि वो शेर से कमजोर है* 
 *और यही खोंफ उसे बार बार पिछे मूड कर देखने पर मजबुर कर देता हैं* 
 *और इस दौरान हिरण का हौसला और रफ्तार दोनों कम हो जाते है जिस कारण शेर हिरण का शिकार कर ही लेता है* 

 *खुद को कमजोर कभी न समझे कोरोणा काल में भी यही तो हो रहा है* 

 *कोराना की घातक शक्ति ,  मानव प्रतिकार शक्ति की तुलना में बहोत कम है ,  लेकिन मानव के  दिमाग़ में हर क्षण बस यही घूमता रहता हैं कि उसे कोराना हो गया है बस इसी कारण वो इसमें हार जाता है*
 
 *जबकि इस दौरान उसकी सोच सिर्फ यह होनी चाहिए कि* 
 *ये तो नॉर्मल सर्दी बुखार है* 
 *ये तो कुछ ही दिनों में ठीक हो जायेगा*
*हम लोग तो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे*
*और वो जल्द ही स्वस्थ भी हो जाते है* 

 *So Please Be Posetive* 🙏🏿

Post a Comment

0 Comments