थाना कांधला पुलिस द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न कालाबाजारी को ले जाते 02 किये गिरफ्तार; कब्जे से 29 कुन्तल चावल व पिकअप गाड़ी बरामद

अवगत कराना है कि कोरोना संक्रमण महामारी के दृष्टिगत जरूरतमंद, श्रमिक, असहाय परिवारों की राशन की आवश्यकता की पूर्ति के लिये जनपद मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन वितरित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी की रोकथाम के लिये जनपद पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । इस क्रम मे दिनांक 17.05.2020 को थाना कांधला पुलिस द्वारा छोटी नहर पर चैकिंग के दौरान कालाबाजारी को ले जाये जा रहे चावल से भरे एक पिकअप बुलैरो को सूचना के आधार पर रोका गया जिससे प्लास्टिक के कट्टों मे भरा करीब 29 कुन्तल चावल सार्वजनिक वितरण का बरामद हुआ है । मौके पर आपूर्ति विभाग को सूचना दी गयी जिसके द्वारा जांच पड़ताल पर उक्त बरामदा चावल राजेन्द्र पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम चढ़ाव थाना कांधला जनपद शामली द्वारा कालाबाजारी हेतु पिकअप मे भरकर भेजा जाना पाया गया । मौके पर पिकअप के चालक एवं सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. नौशाद पुत्र अख्तर उर्फ मांगा निवासी ग्राम बलवा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली (चालक)
2. जानिब पुत्र नबाव निवासी बलवा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली (सहचालक) 

*वांछित अभियुक्तः-*
1. राजेन्द्र पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम चढ़ाव थाना कांधला जनपद शामली । 

*बरामदगीः-*
1. सार्वजनिक वितरण का चावल 29 कुन्तल । 
2. पिकअप बुलैरो सफेद रंग नं0 UP-19T/0791

*बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. थानाध्यक्ष श्री कर्मवीर सिंह थाना कांधला जनपद शामली ।
2. है0का0 अजीत सिंह थाना कांधला जनपद शामली ।
3. का0 अभिषेक सांगवान थाना कांधला जनपद शामली ।
4. कां0 ललित शर्मा थाना कांधला जनपद शामली ।

*PRO CELL SHAMLI*

Post a Comment

0 Comments